22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसपीसी ने रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण कंपनी से लेवी मांगने की बात से किया इंकार

तू रोड फ्लाइओवर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से फोन पर लेवी मांगने की बात से टीएसपीसी के उग्रवादियों ने इंकार किया है

रांची/बुढ़मू. रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से फोन पर लेवी मांगने की बात से टीएसपीसी के उग्रवादियों ने इंकार किया है. टीएसपीसी संगठन के जोनल कमांडर अभिषेक, सब जोनल कमांडर राहुल गंझू और दिवाकर गंझू ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन बातों का जिक्र किया है. पुलिस ने इस मामले में चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र से मसीह तिग्गा को पकड़ा है. उसके साथ कुछ बेकसूर युवकों को भी पकड़ा गया है. पकड़े जाने के 120 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने निर्दोष युवकों को नहीं छोड़ा और न ही उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है. पिपरवार पुलिस कब तक लाचार लोगों को पकड़ कर जेल भेजती रहेगी. अगर पकड़े गये लोग गुनाहगार हैं, तो उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाये. अन्यथा टीएसपीसी संगठन आगे झारखंड बंद का एलान करेगी. रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण कार्य में लेवी के लिए राहुल गंझू के नाम से जो फोन किया गया है, वह फ्रॉड है. उल्लेखनीय है कि रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मो साबिर ने रंगदारी मांगने की घटना को लेकर 10 अप्रैल को सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया था. केस में आरोपी का नाम राहुल है, क्योंकि शिकायतकर्ता को इसी नाम पर रंगदारी के एक मोबाइल नंबर से फोन किया गया था. जिसमें कंपनी से पांच प्रतिशत में सेटलमेंट कराने के लिए कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें