16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्वक रामनवमी मनाने का निर्णय

पिपरवार थाना परिसर में एएसपी प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शनिवार शाम को हुई

पिपरवार

पिपरवार थाना परिसर में एएसपी प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शनिवार शाम को हुई. इसमें रामनवमी को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से रामनवमी शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमेटियों से चर्चा कर जुलूस के लाइसेंस की जानकारी ली. जिन कमेटियों के पास लाइसेंस नहीं है, उन्हें आवेदन देने को कहा. इसके अलावा अखाड़ा कमेटियों को जुलूस व झांकी के दौरान डीजे नहीं बजाने व भड़काऊ गाना बजाने से परहेज करने को कहा गया. वहीं, प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. समिति सदस्यों से किसी भी तरह का अप्रिय समाचार मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने का आग्रह किया गया. इस अवसर पर समिति सदस्यों ने भी तेज बाइक चलानेवालों पर कार्रवाई करने व कॉलोनियों व बाजार में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर टंडवा सीओ राजेंद्र कुमार दास, कासिम उर्फ मुन्ना, इस्लाम अंसारी, राजेंद्र गुप्ता, विजय लाल, रीना देवी, बेंती मुखिया सरिता देवी, धीरेंद्र कुमार शर्मा, रवींद्र कुमार सिंह, रीना देवी, विद्यापति सिंह, गुंजन कुमारी सिंह, किरण देवी, बीएन महतो, लक्ष्मण मंडल, अभय कुमार सिंह, मुकेश राणा, गणेश भुइयां, जितेंद्र राम, प्रकाश राणा, कृष्णदेव यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें