22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइन एमएम पिस्टल के साथ ओड़िशा के पांच युवक गिरफ्तार किये गये

उपलब्धि. बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फेर में थे आरोपी, पुलिस ने किया नाकाम

आसनसोल/रानीगंज.

लोकसभा चुनाव के पहले रानीगंज थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. रानीगंज पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस ने शुक्रवार रात बांसड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-19 के सर्विस रोड किनारे स्तिथ श्रीराम ट्रेडिंग के पास छापा मार कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. ये युवक ओडिशा के गंजाम व संभलपुर जिले के रहनेवाले हैं. इनके नाम मनोजा कुमार बदत्या (23), निसाकर डाकुवा (28), मिथुन स्वाइन (29), बलराम भोला (28) और सुकांत कुमार स्वाइन (32) बताये गये हैं. सुकांत के अलावा चारों युवक गंजाम जिला के गंगापुर थाना क्षेत्र के और सुकांत संभलपुर जिला के धनुपाली थाना क्षेत्र का निवासी है. जांच के दौरान सुकांत के पास से पुलिस ने एक राउंड कारतूस के साथ भरा हुआ नाइन एमएम देशी निर्मित पिस्तौल, मनोज कल के पास से दो राउंड जिंदा कारतूस, निसाकर के पास से एक लोहे का रॉड, बलराम के पास से एक छुरी और मिथुन के पास से एक कटार बरामद किया. एक बंगाल और एक ओड़िशा नंबर का कुल दो चार पहिया वाहन भी पुलिस ने इनके पास से जब्त किया. पंजाबी मोड़ पुलिस फांडी के प्रभारी रवींद्रनाथ दलुई की शिकायत पर उक्त पांचो आरोपियों के खिलाफ रानीगंज थाना केस नंबर 124/24 में आइपीसी की धारा 399/402 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक कुंतल हालदार ने सभी आरोपियों को शनिवार अदालत में पेश किया और 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने 10 दिनों का रिमांड मंजूर किया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने कहा कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ओडिशा से ये लोग यहां किसी आपराधिक कांड को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे? इलाके में इनका कौन-कौन साथी है? यह सारी जानकरी रिमांड अवधि में पुलिस पता लगाने का प्रयास करेगी. गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट पर 13 मई को चुनाव है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसे लेकर पुलिस की टीम नियमित विशेष गश्त पर रहती है. छोटी से छोटी सूचना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. शुक्रवार रात को एक सूचना के आधार पर पंजाबी मोड़ फांडी प्रभारी अपनी टीम के साथ बांसड़ा इलाके में श्रीराम ट्रेडिंग के पास धावा बोला. वहां दो चारपहिया वाहन पास उक्त पांच युवक थे. उनसे पूछताछ के बाद जब उनकी तलाशी ली गयी तो एक आरोपी सुकांत के पास से नाइन एमएम पिस्तौल निकला, जो उसने अपनी कमर के दाहिने ओर में पैंट के नीचे छिपाकर रखा थे. जिसके बाद तुरंत पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया. दोनों चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया. उक्त पांचों युवक उनके पास से बरामद सामानों का कोई वैध कागजता नहीं दिखा पाए, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने इनपर डकैती की योजना बनाने का आरोप लगाकर शनिवार को अदालत में चालान कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें