कोलकाता. लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बलों के रूट मार्च पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने जिलास्तर पर नोडल ऑफिसर नियुक्त किये हैं. इस संबंध राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) द्वारा एक अधिसूचना जारी की गयी है, जिसकी प्रति जिलों के डीएम को भेज दी गयी है. अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पुलिस एवं जनरल पर्यवेक्षक के सुझाव पर केंद्रीय बलों के लिए सीएपीएफ नोडल ऑफिसर नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध दोनों पर्यवेक्षकों के साथ छह अप्रैल को बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया. पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी जिला स्तर पर नियुक्त किये जायेंगे. सीएपीएफ नोडल अधिकारी चुनाव के पहले दौर से ही जिलों में स्थित कंट्रोल रूम के माध्यम से समन्वय बनाये रखने का काम करेंगे. नोडल ऑफिसर आइजी सीआरपीएफ बीके शर्मा के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नोडल अफसर रखेंगे केंद्रीय बलों पर निगरानी
इस संबंध राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) द्वारा एक अधिसूचना जारी की गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement