भुरकुंडा. भुरकुंडा पुलिस ने ब्राउन शुगर व गांजा बेचने के आरोप में तीन लोगों को शनिवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया. इसमें बिरसा चौक निवासी सन्नी उर्फ अभिजीत कुमार, घुटूवा गेट नंबर दो निवासी अकील अंसारी व पटेल नगर भुरकुंडा निवासी प्रिंस कुमार शामिल हैं. सन्नी पर पूर्व से गुमला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो केस दर्ज है. यह जानकारी शनिवार को भुरकुंडा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने दी. उन्होंने बताया कि सन्नी लंबे समय से ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है. वह दूसरे जिलों में भी यह काम करता है. इस क्रम में गुमला में वह दो बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उन्होंने बताया कि एसपी रामगढ़ को सन्नी व अन्य दोनों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग भुरकुंडा क्षेत्र में नशे का सामान बेचते हैं. इसके बाद उनके नेतृत्व में टीम गठन कर तीनों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इनके पास से पुड़िया की शक्ल में 18.86 ग्राम ब्राउन शुगर व 341 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसके अलावा 28 हजार रुपये नकद, अपाची बाइक (जेएच01डीजी-5568), तीन एंड्रॉयड मोबाइल, नौ पीस एटीएम व वीजा कार्ड, गाड़ी का दो ऑनर बुक व दो पीस इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है. छापामारी दल में इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआइ अविनाश कुमार, निर्भय कुमार गुप्ता, कुणाल कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
ब्राउन शुगर व गांजा मामले में तीन को पुलिस ने भेजा जेल
ब्राउन शुगर व गांजा मामले में तीन को जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement