18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी 14 लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी को समर्थन : सुदेश

आजसू पार्टी का लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मलेन शनिवार को शिवम बैंक्वेट सभागार हरनगंज में हुआ.

आजसू पार्टी का लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी का सम्मेलन

हजारीबाग.

आजसू पार्टी का लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मलेन शनिवार को शिवम बैंक्वेट सभागार हरनगंज में हुआ. अध्यक्षता आजसू जिलाध्यक्ष विकास राणा और मंच संचालन रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने किया. आजसू पार्टी ने भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल का समर्थन किया. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री के रूप में देश की जनता देख रही है. आजसू पार्टी झारखंड में सभी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम प्रभारी सम्मलेन के माध्यम से एनडीए उम्मीदवार को समर्थन करेंगे. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने दल बदलकर अपना चरित्र जनता को दिखा दिया. जनता चुनाव में उन्हें जरूर सबक सिखायेगी. प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं कभी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में नेता बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर कार्य किया हूं. आगे भी सेवक बनकर पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए काम करूंगा. हमारा गठबंधन आने वाले समय में मजबूत होगा. सममेलन में डॉ देवशरण भगत, खालिद खलील, अशोक नाग, जितेन्द्र सिंह, रोशनलाल चौधरी, तिवारी महतो, विकास राणा, विजय साहू, परमेश्वर महतो, दिलीप दांगी, राजसिंह चौहान, प्रदीप कुमार मेहता, संतोष सहाय, गुड्डू यादव, नमन कुमार ठाकुर, सिद्धार्थ शंकर राय, विजय वर्मा, आनन्द सिंह, संदीप कुशवाहा, पंकज साहा, रंजीत गुप्ता, बैजनाथ महतो, रविशंकर जायसवाल, मनोज महतो, ब्रह्मदेव महतो, अमृत मुण्डा, जलेश्वर महतो, डीएम् महतो, विश्वनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, भोला महतो समेत कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें