16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी, 128 टन कोयला जब्त

हजारीबाग के सहायक वन संरक्षक एके परमार के नेतृत्व में शनिवार को अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.

बड़कागांव.

हजारीबाग के सहायक वन संरक्षक एके परमार के नेतृत्व में शनिवार को अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़कागांव में वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. बड़कागांव वन क्षेत्र के लुरंगा, इंदिरा जंगल से छापेमारी कर 128 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. 22 ट्रैक्टर और एक हाइवा के माध्यम से बड़कागांव वन विश्रामागार में डंप किया गया. इस संबंध में सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वन प्रमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि इंदिरा पसारिया जंगल से अवैध कोयला खनन कर डंप किया गया है. कोयला को बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है. जहां वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग के सबा अहमद के निर्देश पर लारुंग डंप कोयला जब्त किया गया. जब्त कोयले को बड़कागांव वन विश्रामगार लाया गया है. सबा अहमद ने कहा कि इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में प्रभारी रेंजर कमलेश कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल अजय कुमार यादव, विनोद बेसरा, मृणाल भास्कर, जगन्नाथ रजवार, केशव महतो, कृष्ण प्रसाद महतो, नाजीर हुसैन, महेश दास, संतोष रजक एवं सदर प्रक्षेत्र के वन कर्मी शामिल थे.इन जगहों में भी अवैध कोयला खदान : बड़कागांव वन क्षेत्र के आंगो के चेलंगदाग में भी दर्जनों अवैध कोयला खदान है. यहां से प्रतिदिन कोयले का उत्खनन हो रहा है. यहां कुछ ऐसे कोयला खदान है जो अत्यंत जर्जर है. जर्जर कोयला खदान कभी भी गिर सकता है. जिससे दर्जनों मजदूरों की जान जा सकती है. वन विभाग के सहायक संरक्षक एक परमार ने कहा कि छापामार अभियान जारी है कार्रवाई अवश्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें