औरंगाबाद. रफीगंज प्रखंड के मखदूमपुर मध्य विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर गलत टीसी देने एवं भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए अंचल कार्यालय परिसर में आक्रोश जताया. छात्र अविनाश कुमार, सोनू कुमार, उतम, सत्यम, रौशन, संध्या, रीया कुमारी, रीमा कुमारी सहित दर्जनों विद्यार्थी रफीगंज अंचलाधिकारी के पास शिकायत करने पहुंचे. बताया कि वे आठवीं पास कर चुके है. नौवीं में नामांकन करने के लिए प्रधानाध्यापक से टीसी की मांग की गयी थी. आरोप लगाया कि टीसी के लिए पैसे की डिमांड की गयी. सामूहिक रूप से पैसा नहीं देने का विरोध किया, तो टीसी पर जन्म तिथि एवं आचरण गलत अंकित कर टीसी दिया गया. इससे नामांकन में कठिनाई हो रही है. हालांकि, अंचलाधिकारी उस वक्त कार्यालय में नहीं थे. विद्यार्थियों ने कहा कि अब वे जिलाधिकारी के पास जायेंगे. इधर, प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न यादव ने कहा कि छात्रों द्वारा आधार कार्ड नहीं दिया गया था. नामांकन के समय जो लिखाया गया था, उसी के आधार पर टीसी दिया गया.
Advertisement
गलत टीसी देने पर छात्रों ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जताया आक्रोश
अंचल कार्यालय परिसर में आक्रोश जताया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement