औरंगाबाद. देवकुंड थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में शनिवार की शाम एक घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पायी. पीड़ित बिपती कुंवर ने बताया कि अपने छह वर्षीय पोता प्रियांसु कुमार के साथ घर में सोई हुई थी की अचानक बाहर से लोग आग- आग की आवाज लगाते हुए घर में घुस गये और दोनों को खींचकर घर से बाहर निकाला. तब तक घर के चारों तरफ आग की लपटे दिखाई देने लगी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने पूरे घर को जला दिया. इधर अमन यादव, अनंत पासवान, नन्हे पासवान, सरयू पासवान, शंभू पासवान, उमेश पासवान, गिरिजा पासवान आदि ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस घटना में घर में रखा बक्सा, कपड़ा, दो साइकिल, अनाज, बक्सा में रखा नकद 10 हजार रुपये, दो मोटर, तीन चौकी, सात कुर्सी सहित अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो गया.
Advertisement
नौरंगा में आग से घर में रखा सारा समान जला
जब तक आग पर काबू पाया जाता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement