झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा टाउन थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की 16 बाइक भी जब्त की गयी है. आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं. गिरफ्तार चार आरोपियों को कोर्ट चालान किया गया है, जबकि तीनों नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया. झारसुगुड़ा टाउन थाना में शनिवार शाम एसडीपीओ उमाशंकर सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से इस बारे में जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि गत कुछ दिनों से शहर के सरबाहाल अंचल में लगातार बाइक की चोरी हो रही थी. आठ अप्रैल की रात 8.15 बजे बाबूपाड़ा पुराना बस्ती के वैभव शर्मा ने थाना में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उसी दिन अपराह्न 3:30 बजे वह अपनी बजाज पल्सर बाइक विशाल मेगामार्ट के सामने खड़ी कर निर्माण एजुकेशन हब में गये थे. जब वे 6:15 बजे लौटे, तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. उनकी शिकायत दर्ज कर एसआइ टी प्रधान ने जांच शुरू की. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन कर बाइक चोरों की तलाश शुरू हुई.
14 से अधिक मामलों में थी आरोपियों की संलिप्तता
पुलिस ने इस दौरान सबसे पहले गिरोह के सरगना धमा, संबलपुर के क्षमानिधि भरसागर (24) को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सरबाहाल अंचल में रहने वाले लिंगराज बेहेरा (20), बरगढ़ जिले के भेड़न में रहने वाले अजीत विश्वाल (22), सुंदरगढ़ के अक्षय बाग (24) समेत सरबाहाल के तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों बालिग आरोपियों के खिलाफ पहले ही 14 से अधिक मामले दर्ज हैं. इस पूरे अभियान में पुलिस एसआइ स्वाधीन कुमार प्रधान, डीके नायक, डी प्रधान, विश्वजीत महाराणा, हवलदार श्रीकांत नायक, लोचन शा, रिंकू रोहिदास, अजीत कुमार प्रधान व कांस्टेबल रंजन शतपथी शामिल थे.