15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे के अंदर लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

बालू बेचकर लौट रहे टीपर चालक से लूट की घटना को दिया था अंजाम

असरगंज. एक कहावत है पुलिस चाह ले तो उसके थाना क्षेत्र में एक भी अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सकता है. ऐसे ही एक मामले में असरगंज थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. शुक्रवार की देर रात गोरहो गांव के समीप बालू बेचकर लौट रहे एक टीपर चालक से बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी नीतीश कुमार बालू लदे टीपर लेकर बालू गिराने बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया पिपरा गांव गया था. बालू गिराकर लौटने के क्रम में गोरहो गांव के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर टीपर चालक नीतीश कुमार से मारपीट की और 9,800 रुपये छीन लिये. नीतीश ने इसकी सूचना असरगंज थाना पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दाे घंटे के अंदर छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहरा गांव निवासी 24 वर्षीय मो बेचन, बाथ थाना क्षेत्र के हलकाराचक गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र राकेश राय एवं तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव निवासी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके पास से लूटी गयी राशि को बरामद कर लिया और बाइक को जब्त किया. इस मामले में ड्राइवर नीतीश कुमार के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें