16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई : पिकअप वाहन में बने तहखाने से 396 बोतल विदेशी शराब बरामद, चालक फरार

उत्पाद पुलिस व नयारामनगर थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

मुंगेर. उत्पाद व नयारामनगर थाना पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा. उसमें बने तहखाने से 396 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी, हालांकि पुलिस को चकमा देकर चालक भाग निकला. पुलिस बरामद शराब के संदर्भ में जानकारी जुटा रही है और शराब तस्करों की शिनाख्त करने में लगी है. बताया जाता है मद्य निषेध विभाग पटना ने मुंगेर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त को सूचना दी कि भारी मात्रा में शराब लेकर बीआर01जीजे-5878 नंबर की पिकअप वाहन बरियारपुर से निकला है. इसे लेकर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त विकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद थाना पुलिस ने तेलिया तालाब के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान सूचना मिली कि चुनाव को लेकर नयारामनगर थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा है. इसका नंबर वही है, जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम नयारामनगर थाना पुलिस ने उक्त वाहन की जांच की. उसमें एक तहखाना मिला. जब उसे खोला गया तो उससे 44 कार्टन विदेश शराब बरामद की गयी. इसमें कुल 396 बोतल शराब थी. कार्टन में 750 एमएल का 60 बोतल और 375 एमएल की 336 बोतल विदेशी शराब था. यह शराब ब्लैक डॉग कंपनी की है, जिस पर गोवा में बनाने और हरियाणा में बेचने का लेवल लगा हुआ है. हालांकि बैच नंबर सभी बोतल पर एक ही लगा हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बरियारपुर की ओर से शराब लेकर पिकअप बेगूसराय की ओर जा रहा था. हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. मद्य निषेध विभाग मुंगेर के सहायक आयुक्त विकेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय की सूचना पर छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पता चला कि नयारामनगर थाना पुलिस ने उसी नंबर के एक पिकअप वाहन को चुनाव के लिए पकड़ा है. जब वाहन की जांच की गयी तो उससे 44 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. हालांकि चालक वाहन लगाने के बाद फरार हो गया था. इसे लेकर नयारामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. नयारामनगर थाना पुलिस अपने स्तर से वाहन चालक, मालिक और तस्कर के बारे में पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें