समस्तीपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव के वार्ड आठ निवासी नूजालाल सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. देर रात घर के आंगन में जमीन पर मृतक का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शनिवार सुबह पुलिस युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. युवक के गले में और सीने पर कई जगह चोट चपेट के निशान है. स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पत्नी ने पति के आत्महत्या की बात बताई है. जबकि, दूसरी ओर मृतक के बहनोई और अन्य रिश्तेदार हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस की उलझने बढ़ गई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थाना क्षेत्र के रजवा गांव के वार्ड आठ निवासी नूजालाल सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार खेती- मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. स्थानीय ग्रामीणों ने वह मूल रुप से सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के इटहा मनिहारी गांव के रहने वाले हैं. बचपन से ही रजवा स्थित अपने ननिहाल में रहता था. पिछले दो माह पूर्व शराब कांड में वैशाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. चार दिन पूर्व ही हाजीपुर जेल से रिहा होकर रजवा गांव स्थित अपने घर आया था. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात घटना के वक्त घर में गोपी, उसकी पत्नी नंदनी और छह माह का पुत्र था. रात करीब बारह बजे नंदनी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. घर के आंगन में जमीन पर गोपी बेसुध पड़ा था. स्थानीय ग्रामीण उसे आनन फानन में ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गये. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
घर के आंगन में मिला युवक का शव
समस्तीपुर. बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव के वार्ड आठ निवासी नूजालाल सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement