छपरा, दिघवारा. थाना क्षेत्र के शीतलपुर में शराब के धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला व पथराव करते हुए 45 कार्टून फ्रूटी शराब से लदे दो चार पहिया वाहनों को छुड़ाकर भाग निकले. धंधेबाजों व उनके समर्थकों के हमले में कई पुलिसकर्मी तथा गिरफ्तार तीन धंधेबाज भी चोटिल हुए है. सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया. घटना को लेकर सअनि कुमारी सीमा के बयान पर नौ लोगों को नामजद तथा 5 से 7 अज्ञात पुरुष व महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में एएसआइ कुमारी सीमा ने बताया कि रात्रि गश्ती व चुनावी समकालीन अभियान के क्रम में शीतलपुर फोर लेन के पास पुलिस पहुंची तो गुप्त सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो में अंग्रेजी शराब लादकर धंधेबाजों द्वारा रिविलगंज से लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने शराब लदे बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया. उक्त बोलरो से डेरनी थाने के रामजीतपुर गांव निवासी अनिल कुमार राय, सोनपुर थाने के शाहपुर दियारा निवासी अमरजीत कुमार व नगर थाने के नेहरु चौक निवासी कमल गोस्वामी को 10 कार्टून में रखे 86.4 लीटर 8 पीएम फ्रूटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस की दबिश के बाद तीनों धंधेबाजों ने बताया कि एक और स्कॉर्पियो गाड़ी है. जिसमें हमारे सहयोगी 35 कार्टून शराब रखे हुए हैं. जो आधा किमी की दूरी पर लगी है. जहां पुलिस के पहुंचते ही 15-20 की संख्या में इकठ्ठा लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया और पथराव किया और गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों को छुड़ाने की कोशिश की. इस झड़प में धंधेबाजों ने शराब लदे दोनों वाहनों को लेकर भाग निकले. पुलिस ने प्राथमिकी में शीतलपुर के सुरेंद्र राय, वीरेंद्र राय, नन्हक राय, अमन कुमार, राकेश कुमार व राजेश राय को नामजद किया है.
BREAKING NEWS
शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हुआ जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार
नौ नामजद समेत पांच से सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पुलिस की दबिश के बाद तीनों धंधेबाजों ने बताया कि एक और स्कॉर्पियो गाड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement