नवादा नगर.
शहर में चैती छठ पर्व को लेकर शनिवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इससे जाम की स्थिति पैदा हो गयी है. इससे वाहन घंटों जाम में एक ही जगह फंसे रहे. वहीं, पैदल चलने वालों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. बाजारों में हालत यह थी कि लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया. छठ पर्व के मद्देनजर खरीदारी करने के लिए लोग बाजार में पहुंच रहे हैं. इस दौरान बाजारों में लोगों की भारी भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बन गयी.जानकारी के अनुसार, शनिवार को शहर के स्टेशन रोड, कदमकुआं चौक, सोनारपट्टी, मुस्लिम रोड, लाल चौक और पंपूकल रोड सहित अन्य रोड पर जाम लगा रहा. शहर में जाम में फंसकर लोग परेशान रहे. शहर में सबसे ज्यादा सोनारपट्टी, स्टेशन रोड पर सुबह से ही वाहन घंटों जाम में लोग फंसे रहे. इस कारण लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था. बाजारों में भीड़ का आलम यह था कि लोगों को बाजार से निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ी. शहर की स्थिति जाम के कारण वैसे ही बदतर हो चुकी है. लोगों का कहना था कि शहर में दौड़ रही ई-रिक्शा व चैती छठ पूजा को लेकर मेन रोड पर ही लोग दुकान के कारण जाम लगी है. लगाने में अपना अहम रोल निभाती है.ई- रिक्शा पार्किंग की जरूरत:हजारों की संख्या में सड़कों पर दौड़ रही ई-रिक्शा चालक थोड़ी सी जगह में ही निकलने का प्रयास करते हैं. इससे स्थिति और ज्यादा विकट हो जाती है. सुबह को कई-कई घंटे तक लगातार वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब तीन घंटे की भारी जाम के बाद ट्राफिक पुलिस की नींद टूटी. इसके बाद कदमकुआं चौक पर दो ट्राफिक पुलिस को दिया गया. तब जाकर जाम से छुटकारा राहगीरों को मिली.
यातायात थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया की जाम कि जानकारी मिलने के बाद कदमकुआं चौक पर दो यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है और रूट को भी दूसरी रास्ते में बदलाव किया गया. स्टेशन रोड से पार नवादा आने वाले वाहनों को पम्पू कल रोड होते हुए मिर्जापुर खुरी नदी के तरह से डाइवर्ट किया गया. वहीं, पार नवादा से स्टेशन रोड आने वाले वाहनों को लाल चौक से सोनार पट्टी रोड होकर जाना है. यह रुट का बदलाव रविवार तक किया गया है.