15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने रास्ते से झंडा जुलूस निकालने का निर्णय

बिरनी प्रखंड के दलांगी व लेबरा गांव में झंडा जुलूस रास्ता विवाद को लेकर शनिवार को बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने दोनों समुदाय के साथ अलग-अलग बैठक की.

बिरनी. बिरनी प्रखंड के दलांगी व लेबरा गांव में झंडा जुलूस रास्ता विवाद को लेकर शनिवार को बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने दोनों समुदाय के साथ अलग-अलग बैठक की. अधिकारियों ने पहले दलांगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों से झंडा जुलूस में विवाद की जानकारी ली. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि इस बार पुराने रास्ते से झंडा ले जाने को लेकर सहमति बनी. किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो, इसे देखते हुए लोगों ने थाना को लिखित दिया. कहा है कि उक्त रास्ते में किसी तरह का विवाद या अप्रिय घटना घटती है तो इसका सारा जवाबदेही दलांगी मुस्लिम समुदाय की होगी. साथ ही जब नया रास्ता का चयन होगा तो उसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैठक में गांव के सदर व सेक्रेटरी जमीरउद्दीन अंसारी व कलीमुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मो इदरीश अंसारी, मो रशीद अंसारी शामिल थे.

धार्मिक विवाद से होता है भविष्य बर्बाद : एसडीपीओ

इसके बाद लेबरा में दूसरे समुदाय के लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. हिंदू धर्मावलंबियों ने एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों से कहा कि लेबरा व दलांगी गांव के लोग आजादी महसूस नहीं कर रहे है. एक समुदाय के डर से लोग अपने घरों पर धार्मिक झंडा नहीं लगा पाते हैं. एसडीपीओ ने कहा कि जो भी समस्या आती है, उसकी लिखित प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन हरसंभव सहयोग करने को तैयार है. कहा कि धार्मिक विवाद के कारण लोगों की भविष्य बर्बाद होता है. इसलिए विवाद में ना जायें. साथ ही चुनाव व रामनवमी की व्यस्तता को देखते हुए इस वर्ष पुराने रास्ता से ही झंडा जुलूस ले जायें. कहा कि सुरक्षा देने के साथ जुलूस का वीडियोग्राफी करवायी जायेगी. पूजा समाप्त होने के बाद नया रूट को लेकर आवेदन करें. प्रक्रिया के तहत मामला का निष्पादन किया जायेगा. मालूम रहे कि वर्ष 2023 रामनवमी में सर्वे रास्ता से झंडा जुलूस वे जाने के कारण दोनों समुदाय के लोगों में विवाद उत्पन्न हो गया था. सूचना पर एसडीओ-एसडीपीओ पहुंचे और मामला शांत कराया था. इसके बाद से एक वर्ष से सरकारी सर्वे रास्ता से झंडा जुलूस ले जाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की जा रही है. बैठक में जिप सदस्य अनूप पांडेय, ग्रामीण कालेश्वर पासवान, अशोक राम, बिलटू मोदी, सुभाष मोदी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें