24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केट में दुकान मिलने के बाद भी फुटपाथ नहीं छोड़ रहे दुकानदार

शहर के फुटपाथ दुकानदारों के लिए कई जगह बनाये गये हैं वेंडर मार्केट. लेकिन, मार्केट में जगह लेने के बाद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं दुकानदार.

रांची. शहर के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम की ओर से कई जगहों पर वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. इसमें फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित की गयी हैं. दुकान देते समय इन दुकानदारों से स्पष्ट कहा गया था कि अब वे फुटपाथ पर दुकान नहीं लगायेंगे. ऐसा करने पर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन, फुटपाथ दुकानदार अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. कई दुकानदार मार्केट में मिली दुकान पर अपने परिजनों को बैठा कर खुद फुटपाथ पर दुकान लगाने लगे हैं. इस कारण आये दिन लोगों को सड़क जाम का सामना करना पड़ता है.

फुटपाथ दुकानदारों को लेकर हाइकोर्ट गंभीर

फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास को लेकर दायर जनहित याचिका पर विगत दिनों सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. हाइकोर्ट ने कहा था कि जब मार्केट बन गया है, तो फिर सड़क पर दुकानें क्यों लग रही हैं. उन्हें शिफ्ट क्यों नहीं किया जा रहा है. सड़क पर दुकान लगने से प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.

किस मार्केट का क्या है हाल

लालपुर मार्केट :

डिस्टिलरी पुल के समीप वर्ष 2023 में 5.17 करोड़ की लागत से सब्जी मार्केट का निर्माण किया गया. इस मार्केट में मांस व मछली बेचने वाले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गयीं. इसके बावजूद आज भी सड़क किनारे खुलेआम मांस-मछली की दुकानें सज रही हैं.

अटल स्मृति वेंडर मार्केट :

वर्ष 2018 में रांची नगर निगम ने कचहरी रोड में 44 करोड़ की लागत से अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निर्माण कराया. मार्केट बनने के बाद कचहरी से लेकर सर्जना चौक तक फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले सैकड़ों दुकानदारों को इसमें शिफ्ट किया गया. दुकानदारों को दुकान देने के बाद निगम ने इस सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया. लेकिन, कुछ दिन बाद ही मार्केट कई दुकानदान अपने परिचितों को दुकानें सौंप कर खुद फुटपाथ पर दुकान लगाने लगे. आज सर्जना चौक से कचहरी चौक तक एक लाइन से सड़क किनारे दुकानें लगती हैं.

नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट :

11 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम ने वर्ष 2022 में नागाबाबा खटाल में सब्जी मार्केट का निर्माण कराया. मार्केट में जाकिर हुसैन पार्क से लेकर न्यू मार्केट चौक तक सड़क किनारे दुकान लगानेवालों को दुकानें आवंटित की गयीं. लेकिन, दुकान लेने के बाद भी कई दुकानदार सड़क किनारे व मैकी रोड में फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं.

मधुकम सब्जी मार्केट :

चार करोड़ की लागत से बने मधुकम सब्जी मार्केट में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गयीं. इस मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में तो दुकानें लगती हैं. लेकिन, पहले तल पर कोई भी दुकानदार दुकान नहीं लगाता है. अधिकतर दुकानदार आज भी सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं.

हरमू मार्केट :

वर्ष 2014 में हरमू मार्केट का उदघाटन तत्कालीन मंत्री योगेंद्र साव ने किया था. इस मार्केट में 200 से अधिक दुकानें बनायी गयीं. दुकानदारों ने यहां दुकानें भी हासिल की. लेकिन, फिर से वे सड़क पर ही आ गये. आज यहां रात-दिन सड़क किनारे दुकानें लगी रहती हैं. नतीजा सड़क संकरी हो गयी और दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहता है. मार्केट में दुकानें नहीं लगने के कारण शाम ढलते ही आवास बोर्ड के इस मार्केट में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें