कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 11.5 लाख की नकदी जब्त की गयी. जानकारी के मुताबिक, उसका नाम जयदेव पाल बताया गया है. वह शनिवार तड़के अगरतला से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा था. एयरपोर्ट पर उसके सामान की तलाशी के दौरान नकदी बरामद की गयी. पूछताछ में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका, तो आयकर विभाग की एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने सारे रुपये जब्त कर लिये. जांच कर यह भी देखा जा रहा है कि क्या ये पैसे चुनाव के लिए लाये गये थे. चुनावों से पहले, अवैध वित्तीय लेनदेन को लेकर आयकर विभाग ने कड़ी निगरानी रखी है. कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर सोना बरामद हुआ था. उससे पहले हीरे बरामद हुए थे. पिछले महीने चुनाव आयोग ने 30 मार्च तक बरामद नकदी की राशि से लेकर अन्य की सूची जारी की है, जिसमें 7.87 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं. लगभग 33.86 करोड़ रुपये मूल्य की 12,69,194.93 लीटर शराब बरामद की गयी है.
Advertisement
एयरपोर्ट पर यात्री के पास से 11.5 लाख की बेहिसाबी की नकदी जब्त
कोलकाता एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 11.5 लाख की नकदी जब्त की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement