-15 दिनों में ऑडिट कर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय करना होगा जमा
गर्मी के मौसम में सभी अस्पताल, नर्सिंग होम (सरकारी व निजी) में अग्नि सुरक्षा मानक के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया जाना है. साथ ही, विद्युत सुरक्षा व विद्युत से संभावित आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिए विद्युत भार ऑडिट किया जाना अति आवश्यक है. इसे लेकर शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की अध्यक्ष सह बोकारो डीसी विजया जाधव ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सिविल सर्जन बोकारो, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल तेनुघाट, अग्निशमन पदाधिकारी, चास व बेरमो समेत सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्र में दिये गये दिशा – निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए ऑडिट करने को कहा गया है. संबंधित पदाधिकारियों को 15 दिन के अंदर ऑडिट कार्य पूरा करते हुए रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.