18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में घर से नौ बाइक व स्कूटी जब्त, एक हिरासत में

The police team, under the leadership of Nirsa Police Station Officer Manjeet Kumar, raided the house of Imtiaz Shaikh in Muslim Basti in Singhpur of Nirsa police station area on Saturday evening and seized nine bikes and a scooter. The police have detained Imtiaz Shaikh in this case and are interrogating him.

चोरी की बाइक खरीद-ब्रिक्री की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी जब्त बाइकों के ऑनर बुक, चेचिस व इंजन नंबर के मिलान में जुटी पुलिस फोटो है, 13 निरसा 12 में बाइक को चढ़ाते पुलिस के जवान. प्रतिनिधि, निरसा निरसा थानेदार मंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की शाम निरसा थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित मुस्लिम बस्ती में इम्तियाज शेख के घर में छापेमारी कर नौ बाइक व एक स्कूटी जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में इम्तियाज शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इम्तियाज द्वारा चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की जाती है. पुलिस इस मामले में धनबाद, बोकारो व आसनसोल के परिवहन विभाग से संपर्क कर जब्त बाइकों के इंजन, चेचिस व रजिस्ट्रेशन नंबर के मिलान में जुटी है. खरीदार बन इम्तियाज के घर पहुंची पुलिस टीम निरसा पुलिस खरीदार बन कर सिंहपुर मुस्लिम बस्ती निवासी इम्तियाज शेख के घर शनिवार की शाम पहुंची. टीम में शामिल तीन पुलिसकर्मी सादे लिबास पर इम्तियाज के घर के दरवाजे पर आवाज दी. इम्तियाज ने दरवाजा खोला, तो पुलिसकर्मियों ने बाइक खरीदने की बात कही. इसके बाद इम्तियाज शेख ने घर के आंगन में रखी बाइक व स्कूटी दिखाने लगे. इसके कुछ ही देर बाद निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और उसके घर से नौ बाइक व स्कूटी जब्त की. महिलाओं ने किया पुलिस का विरोध छापेमारी के दौरान इम्तियाज के घर की महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन पुलिस कड़े तेवर दिखाते हुए इम्तियाज को हिरासत को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. इसके बाद ट्रक मंगा कर उसके घर से बरामद सभी बाइक व स्कूटी पुलिस निरसा थाना ले गयी. जब्त बाइक : बाइक डब्ल्यूबी-38एल 8704, डब्ल्यूबी 38 एल 8208, जेएच-10 ई 4160, एमएच 31 एडब्लू 9216, जेएच-10 एम 5009, जेएच 09 आर 4695, डब्ल्यूबी 38 क्यू 2461,एक बिना नंबर की प्लेटिना, एक स्कूटी व एक बिना नंबर की बाइक शामिल है. सभी बाइक का कागजात है : इम्तियाज शेख इस संबंध में आरोपी इम्तियाज शेख का कहना है कि वह बाइक की खरीद बिक्री का काम करता है. सभी बाइक का कागजात मौजूद है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई : थानेदार इस संबंध में निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सिंहपुर मुस्लिम टोला के एक घर में छापेमारी कर नौ बाइक व एक स्कूटी जब्त की गयी है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी बाइक का सत्यापन किया जा रहा है. इसमें अधिकतर बाइक 10 साल से अधिक पुरानी है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें