चिरकुंडा.
कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की शाम में 25 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी के मामले में कुमारधुबी पुलिस ने आरोपी मो जुनैन को शनिवार को धनबाद जेल भेज दिया. युवती की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुमारधुबी ओपी में मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि शुक्रवार की शाम मां-बेटी शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के समीप गोलगप्पे खा रहा थी. इसी दौरान शिवलीबाड़ी दरमियानी मुहल्ला का मो जुनैन वहां पहुंचा और युवती से छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने मां-बेटी की पिटाई कर दी. इसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर आरोपी मो जुनैन को गिरफ्तार कर लिया. कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.कंपनी कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोपी गया जेल