प्रतिनिधि, सरैया देवरिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी तथा लूट की घटना को अंजाम देने के तीन आरोपियों को एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया़ तीनों आरोपी घटना को अंजाम देने के आठ घंटे के भीतर पकड़े गये. इसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया़ इसमें बताया कि शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार अपराधी दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद तीसरी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे़ वहीं दो लूट की घटना होने पर एसएसपी ने सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में साहेबगंज और देवरिया थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी के साथ गठित टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर महज आठ घंटे के भीतर तीन अपराधियों को लूटी गयी बाइक तथा कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पहले बाइक लूटी, फिर मैनेजर को मार दी गोली
एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार की रात एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी चंवर में मुन्ना कुमार से हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट ली. कुछ देर बाद देवरिया थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के पास साहिबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव निवासी व निजी कम्पनी के मैनेजर चंदन मिश्र को हथियार के बल पर बाइक लूटने का प्रयास किया. लूट में विफल होने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मार दी. दोनों वारदात में एक नाबालिग की संलिप्तता पर एसएसपी द्वारा गठित टीम ने महज आठ घंटे के भीतर तीनों अपराधियों को साहेबगंज थाना क्षेत्र के नया टोला हुस्सेपुर सहनी टोला निवासी मिथलेश कुमार सहनी, नितेश कुमार व दिलीप सहनी को लूटी गयी बाइक, दो कट्टा, कारतूस आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है़ साथ ही आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.