गोविंदपुर.
महुबनी पंचायत के टीटीचापुड़ी गांव में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमंत महायज्ञ की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुई. यज्ञ समिति द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जल यात्रा में महिलाएं सिर में कलश लेकर चल रहीं थीं. कलश यात्रा के बाद मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन हुआ. महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को भक्ति जागरण के साथ होगी. इस दौरान प्रतिदिन पूजन, हवन, प्रवचन व प्रसाद वितरण आदि होंगे. इस कार्यक्रम में दुर्योधन मंडल, मिंटू मंडल, सचिन मंडल, श्यामल मंडल, धनंजय सिंह, निश्चित भंडारी, दिनेश मंडल, राहुल मंडल, उज्जवल मंडल, मानिक मंडल, विश्वनाथ मंडल, भाजपा नेता बलदेव महतो, धर्मजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अजय गोस्वामी, त्रिभुवन महतो, प्रमोद हेंब्रम, मनीष साव, दुर्गा चरण महतो, काली पद मंडल, देबू महतो, रेखा देवी, अभिमन्यु मंडल, कृष्ण महतो, राजेंद्र महतो, द्वारिका प्रसाद महतो, सतीश्वर मरांडी, भानु प्रसाद मुर्मू, शनिचर मरांडी, डोमन महतो, अभिमन्यु मंडल, कृष्ण महतो, काली पद मंडल, किशुन सोरेन आदि शामिल थे.
कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू :
हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति कच्छी बलिहारी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमंत प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कुल 501 महिला व युवतियां कलश के साथ मंदिर से निकल सरकारडीह छठ तालाब पहुंचीं. जल भर कर पुनः मंदिर पंहुचीं. मुख्य जजमान प्रमोद साव व पुनीता देवी, दीनानाथ साव व गिरजा साव हैं. प्राण प्रतिष्ठा आचार्य राज कुमार पांडेय के सान्निध्य में किया जा रहा है. मौके पर समिति के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव रमाशंकर सिंह, संयोजक संतोष सिंह, उपेंद्र गुप्ता, लखी देवी पासवान, अली अहमद, धनंजय प्रसाद, रामबिलास राम, दानी सिंह, झमन सिंह, नितनारायाण यादव, रमन चौबे, मुकेश सिंह, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.