बस्ताकोला.
धनसार विश्वकर्मा परियोजना के लोडिंग प्वाइंट पर लोडिंग मजदूरों के आंदोलन के कारण शनिवार को दूसरे दिन कोयला डिस्पैच ठप रहा. संयुक्त मोर्चा के बैनरतले मजदूरों का आंदोलन जारी है. असंगठित मजदूरों की मांग है कि फॉरवर्ड डीओ ट्रक लोडिंग में डीओ होल्डर द्वारा एक हजार रुपये पेलोडर लोडिंग के नाम पर काटकर असंगठित मजदूरों को मजदूरी दी जा रही है. वही मैनुअल लोडिंग में काम प्रभावित हो गया है. प्रबंधन ने मजदूरों को विश्वास दिलाया था कि फारवर्ड डीओ लोडिंग में किसी तरह की कटौती नहीं होगी. वहीं स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के अधिकारी असंगठित मजदूर एवं डीओ होल्डर का मामला बता पूरे चुप्पी साधे हैं. शनिवार को असंगठित मजदूर अलग-अलग स्थान पर गोलबंद दिखे. इससे पूर्व शुक्रवार को प्रबंधक आशीष कुमार ने मजदूरों से वार्ता की थी, लेकिन मजदूर अपनी मांगों पर अड़े रहे. आंदोलन के कारण करीब दस हजार टन कोयले का डिस्पैच प्रभावित हुआ है. इस संबंध में पीओ संजय कुमार के दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं लगा.
कंपनी प्रतिनिधि ने थाने में की शिकायत :
इधर, एमएनएसआर कंपनी के प्रतिनिधि रवि कुमार रवानी ने शनिवार की शाम धनसार कोलियरी प्रबंधन व झरिया थाना में आवेदन देकर कुछ असामाजिक तत्वों पर कोयला लोडिंग व डिस्पैच रोकने की शिकायत की है. कहा है कि लोडिंग रोके जाने से कंपनी को नुकसान हो रहा है.