BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी रविवार को अपना संकल्प पत्र घोषित कर दिया है. मैनिफेस्टो के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया गया भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के अलावा सम्मानजनक व गुणवत्तापूर्ण जीवन और निवेश से नौकरी पर केंद्रित है. पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद कहा कि पूरे देश को बीजेपी के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 वर्षों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है.
चार मजबूत स्तंभ पर बीजेपी का संकल्प पत्र- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है. ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान इन सभी को सशक्त करता है. हमारा फोकस सम्मान पूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है. बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें ये हैं.
पीएम घोषणा की बड़ी बात
- 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा.
- 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
- पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी.
- बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सबसे ज्यादा जोर रोजगार की गारंटी पर दिया है.
- नारी शक्ति वंदन अधिनियम को तीसरे कार्यकाल में लागू करने की बात कही है.
- बीजेपी ने किसानो के लिए खेती को और बेहतर बनाने, किसानों के लिए कई योजनाओं पर काम करने का वादा किया है.
- रामायण उत्सव को दुनिया भर में मनाने का वादा
- अयोध्या का और विकास करेंगे
- भारतीय न्याय संहिता लागू होगी
- वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होगा
Also Read: Israel Iran War Live: खाड़ी में महायुद्ध का आगाज! ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइल, ड्रोन से किया हमला