Numerology 4 people personality: यदि आपका जन्म 04 ,13 ,22 तारीख को हुआ होता है उसका मूलांक 4 होता है .ऐसे लोग बहुत ही अनुशासन में रहते है मूलांक 4 के स्वामी राहु होते है .राहु एक छाया ग्रह है ज्योतिषशास्त्र में राहु केतु का कोई अस्तित्व नहीं होता है इनको कोई राशि के स्वामी नहीं बनाया गया है लेकिन राहु को नवग्रहों के मंत्रिमंडल में सेवक का दर्जा दिया गया है.
मूलांक 04 वाले का गुण क्या होता है
(1 )मूलांक 04 वाले लोग को विचार किसी दुसरे के साथ नहीं मिलता है.इस कारण आपके जीवन में शत्रु ज्यादा बनते है.लेकिन आपके कार्य शैली बहुत ही मजबूत होती है जिसके कारण आप शत्रुओ को पराजित कर देते है.
(2 )आप अक्सर अपने जीवन में खुश रहते है मौजमस्ती करते है और ऐशो -आराम की चीजों का भरपूर उपयोग करते है .आपको क्रोध जल्द नहीं बनेगा अगर क्रोध बढ़ गया तो नियंत्रण नहीं होता है आप निर्णय लेने में कमजोर होते है. किसी भी समस्या के आने पर आप उसको बहुत देर तक सोच विचार करते है फिर भी सही निर्णय नहीं ले पाते है.
(3 )ऐसे लोग पुरानी प्रथाओ का विरोध करते है नई प्रथाए स्थापना करना चाहते है अपने मालिक या प्रबंधक को मनमानी नहीं करने देते है अपने साथियों के लिए संघर्ष करते है.
(4)मित्र बनाने की कला आपमें विशेष रूप होती है पर मित्र से किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलता है. कुछ समय बाद आप अनुभव प्राप्त करते है जिस वयोक्ति के लिए लिए आपने अपना सब कुछ त्याग किया है वही वयोक्ति आपको सहयोग नहीं देगा या उसी से आपको धोखा मिलेगा .
(5)आप रहश्यी स्वभाव के होते है अपने मन के भेद आपको दुसरे को पता चलने नहीं देते है दुसरे के मन टटोलने के लिए हमेशा आप प्रयास में रहते है उसमे आप कामयाब भी होते है.
(6)आपका स्वभाव मोम की तरह मुलायम है जिसकी वजह से अन्य वयोक्ति सम्बन्धी या रिश्तेदार आपको सरल एवं सात्विक समझ लेते है और वे किसी न किसी तरह आपसे फायदा उठाते रहते है और आप सब कुछ जानते बुझते हुए भी इस प्रकार की परिस्तिथियो को सहन करते रहते है .
हनुमान जयंती पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
मूलांक 04 वाले का अवगुण
(1)आप दूसरे की निंदा अधिक करते है और अपने सामने दुसरे की प्रशंसा स्वीकार नहीं कर पाते है ,आप यह समझते है की जब तक आप दुसरो को अपने से कम न समझेगे तब तक आप ऊंचा उठ नहीं सकते.
(2)आप अक्सर दुसरे को झूठे आश्वासन देते है किसी को ना नहीं कह पाते है.चाहे कार्य पुरा हो या नहीं हो .
(3)आपको कई बार अपने आपको लेकर गलतफहमी हो जाती है कि आप अन्य वयोक्ति से अधिक बुद्धिमान है और बड़ी -बड़ी बाते करते है. जिससे सामने वाला भ्रम के जल में फस जाता है जिसके कारण आपको कभी -कभी अपने बारे में खुद भी गलतफहमी हो जाती है.
मूलांक 04 वाले का दोस्ती किनके साथ होती है
जिन व्यक्ति का जन्म 01 ,04 ,08 ,10,13 ,17 ,19 ,22 ,26,28,31 तारीख का जन्म हुआ है ऐसे वयोक्ति से आपका दोस्ती या साझेदारी में कार्य अच्छी रहेगी .
मूलांक 04 वाले का प्रेम या विवाह सम्बन्ध
मूलांक 01 ,04 ,08 से प्रभावी महिलाए आपकी अच्छी प्रेमिका या जीवन साथी सिद्ध हो सकती है. 01 ,04 ,08 ,10,13 ,17 ,19 ,22 ,26, और 31 तारीख के जिस कन्या का जन्म हुआ है वह आपके लिए अच्छी मित्र होगी .
मूलांक 04 वाले का शुभ रंग
आपके लिए नीला रंग बहुत शुभ है आप अपने दीवार, फर्नीचर तथा सजावट के कपड़े का चुनाव नीला रंग से करने से आपको उन्नति होगा .
मूलांक 04 वाले का अशुभ रंग
मूलांक 04 वाले को सफेद रंग बिलकुल शुभ नहीं होता है यह चंद्रमा के कारक वाला रंग है इस रंग का चुनाव आपको नहीं करना है.
मूलांक 04 वाले का शुभ वाहन
कोई भी नया या पुराना वाहन की खरीदारी करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना जरुर रखना चाहिए की उनका मूलांक आपके मूलांक 04 या आपके मित्र अंक का होना चाहिए आपके लिए शुभ होगा.
मूलांक 04 वाले का शिक्षा किस दिशा में होता है.
मूलांक 04 वाले टेक्नीशियन ,इंजीनियरिग,पत्रकारिकता रेल,वायु,जल सम्बंधित व्योपार , व्योपार का शिक्षा आपके लिए उत्तम रहेगा.
मूलांक 04 वाले का रोग
जिनका मूलांक 04 है उनको ज्यादा परेशानी इन रोग से होता है जुकाम ,मस्तिक रोग ब्लडप्रेशर दुर्बलता ,फ्लू ,या चर्मरोग से परेशान रहते है.इन बिमारी से आपको सचेत रहना पड़ेगा.
उपाय
जब आपके बनते कार्य बिगड़ने लगे तरह -तरह के रोग आपको परेशान करें, तब आप समझे आपको राहु परेशान कर रहा है राहु का अशुभ फल दे रहा है. ऐसे में आपको राहु का शांति का उपाय करें.
राहु का मंत्र का जाप करें
ॐ रां राहवे नमः
दान करने की वस्तुएं
कला तिल ,गोमेद ,तेल ,सोने चांदी का सर्प ,उड़द नीला वस्त्र,कला रंग के पुष्प,नारियल के साथ दक्षिणा का दान करे
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847