भागलपुर. राणी सती दादी मैया, त्रिभुवन में छाया राज है…उक्त भजन मंगलपाठ वाचिका मेघा निंघानिया एवं मंडली ने रविवार को श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में आयोजित 14वें गणगौर तीज सह वसंत उत्सव में गाया. इस अवसर पर दादी भक्तों ने तालियों से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कई भजन सुनाये.
आकर्षक रही नृत्य नाटिका, महाभंडारा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
दोपहर 11:30 बजे से मंगलपाठ सह ज्योति पूजन हुआ. इसके बाद मेघा निंघानिया व मंडली ने दादी जी के जीवन चरित पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. इस दौरान गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव, चुनरी उत्सव हुई. दादीभक्तों ने फूल की होली खेलकर माहौल को खुशनुमा बना दिया.
भगवान श्रीकृष्ण की लीला पर आधारित नृत्य नाटिका की भव्य प्रस्तुति की गयी. बीच-बीच में दादी भक्तों के बीच चॉकलेट व मेवा लुटाये गये. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अनिल खेतान ने किया. वसंत उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों समेत गोड्डा, बौंसी, नवगछिया, कहलगांव, पटना आदि क्षेत्रों में हजारों दादी भक्त शामिल हुए. महाभंडारा से कार्यक्रम का समापन हो गया. मंगलपाठ में लाॅटरी के माध्यम से चयनित कर दो महिलाओं को भेंट दी गयी, गणगौर में उत्कृष्ट योगदान को लेकर तीन महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में संरक्षक शिव कुमार अग्रवाल, महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया, संयोजक अरुण झुनझुनवाला, पंकज जालान, सह संयोजक नरेश खेमका, मनीष जालान, दीपक नवलगढ़िया, अरुण लाठ, चंदू तुलस्यान, अरविंद चिरानिया, मनोज चुड़ीवाला, हर्ष अग्रवाल, निगम खेमका, विजय खंडेलवाल, अभिषेक मुर्तिका, बलराम झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.