गुमला पुलिस ने शहर के पटेल चौक से किया गिरफ्तार
गुमला. गुमला पुलिस ने रविवार को शहर के पटेल चौक से चार अपराधियों को पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों में घाघरा प्रखंड के चपका निवासी मुन्ना साहू (25), सूरज कुमार सिंह (20), शुभम कुमार (25) व बड़काडीह निवासी बबलू साहू (25) शामिल हैं. अपराधियों से पूछताछ करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गुमला थाना के पटेल चौके के पास चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं. इसके बाद एसपी ने गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. थाना प्रभारी टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे, तो पुलिस को देख कर चारों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. पुलिस जवानों ने चारों संदिग्ध व्यक्तियों को दौड़ा कर पकड़ लिया. उनसे पूछताछ व तलाशी के क्रम में उनके पास से तीन देसी कट्टा, 303 की चार पीस गोली, 315 की तीन पीस गोली व 12 बोर की दो गोली बरामद की गयी. इधर, एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये चारों अपराधियों में से तीन का आपराधिक इतिहास रहा है. वे आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी समेत अन्य अपराध में जेल जा चुके हैं. चारों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से शहर के पटेल चौक के पास इकट्ठा हुए थे. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि अंकित कुमार, हवलदार नामजद समद, रामधन उरांव, सुनील उरांव, संजय मुंडा, सुमन सुरीन समेत अन्य शामिल थे.