17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द

नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन दो दिनों के लिए रद्द रहेगी.

नरकटियागंज . गोंडा उत्तर प्रदेश में नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन दो दिनों के लिए रद्द रहेगी. रेलवे की ओर से 14 एवं 15 अप्रैल को अप रूट में सत्याग्रह को रद्द किया गया है तथा डाउन रूट में 15 एवं 16 अप्रैल को रद्द किया गया है. वही नरकटियागंज से तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जिसमें कहा है कि बीकानेर से दरभंगा के बीच गाड़ी संख्या 04707 एवं 04708 का परिचालन किया जाएगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05565 एवं 05566 सहरसा से सरहिंद के बीच समर स्पेशल का परिचालन होगा. उक्त गाड़ी 18 अप्रैल से लेकर 29 जून तक परिचालित की जाएगी. यह गाड़ी सहरसा से दरभंगा सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज व गोरखपुर होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी. प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि गाड़ी संख्या 05531 एवं 05532 रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी. इस गाड़ी का परिचालन 14 अप्रैल से 1 जुलाई तक परिचालन किया जाएगा. यह गाड़ी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज व बगहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें