मोतिहारी.संविधान निमार्ता व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती जिले भर में मनायी गयी और उन्हें शिद्दत से याद किया गया.विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित जयंती समारोह में उनके आदर्शो पर विस्तार से चर्चा की गयी और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. समाहरणालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया. डीएम ने कहा कि बाबा साहब का आदर्श सबों के लिए अनुकरणीय है. उनके विचारों पर अमल करने से ही समाज का भला होगा. एसपी कांतेश कुमा मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब का विचार बदलते दौर में और प्रासंगिक है. देश व समाज के लिए उनके द्वारा उठाया गया कदम हमेशा याद किया जायेगा. इधर शहर के डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन के प्रांगण में जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक पारसनाथ अम्बेडकर ने की,जबकि संचालन किरण राम ने किया. राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने कहा कि बाबा साहब डॉo आंबेडकर हमारे आदर्श है. मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश राम,गोपाल कुमार, शिवजी पासवान,अधिवक्ता चन्द्रशेखर कुमार,अकिन्द्र राम,शिवशंकर राम, कुमार गौतम,किरण राम, सुखराम राम, कृष्णा पासवान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संतोष मोहनदेव, संतोष पासवान, गोपाल कुमार,देवनाथ राम, राकेश कुमार निराला शून्यदेव पासवान आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और बाबा साहब के आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया. वहीं डॉ.आंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा जयंती पर संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष हेमचन्द्र ने की,जबकि संचालन चतुर्भूज बैठा ने किया. बाबा साहब के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर संयोजक नंदलाल कुमार,रामाकांत बैठा,आलोक कुमार,दुर्गा पासवान,राजदेव बैठा,सुशील कुमार, सजावल राम,सुकूत राम,अशोक हजरा,विनोद कुमार,अरविन्द पासवान,अजय राज आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.वहीं जदयू कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह में बाबा साहब के आदर्शों पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक रजक ने की,जबकि मौके पर विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव,पार्टी नेता प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद,व्यास प्रसाद सिंह,रोहित राज,अधिवक्ता चुन्नु मिश्रा,धीरज चन्द्रवंशी,प्रकाश कुमार,डॉ.खुर्शीद अजीज,कुणाल पटेल,नारायण राम व प्रो. इसरत जहां आदि मौजूद थे.
सबों के लिए अनुकरणीय है बाबा साहब का आदर्श : डीएम
संविधान निमार्ता व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती जिले भर में मनायी गयी और उन्हें शिद्दत से याद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement