मोतिहारी. बाजार में घटिया गुणवत्ता के बीज बेचने वालों की अब खैर नहीं है. कृषि महकमा ने अमानक बीज बिक्री करने वालों पर सख्ती बरतने की कवायद तेज कर दिया है. खरीफ खेती में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, इसको लेकर जिले में कृषि विभाग ने गाइड लाइन जारी किया है. जिसमें बीज विक्रेताओं को अब प्रत्येक माह के बीज बिक्री की सूचना प्रपत्र डी में भरकर प्रत्येक माह कार्यालय को देना है. ऐसा नहीं करने वाले बिक्रेताओं पर सख्ती से कार्रवाई होगा. इसको लेकर सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने वर्तमान खरीफ वर्ष 2024-25 में सभी थोक एवं खुदरा बीज विक्रेताओं को निदेश जारी किया है. इनमें मोतिहारी सदर के मोतिहारी, सुगौली, बंजरिया, कोटवा, तुरकौलिया व पीपराकोठी के थोक व खुदरा बीज विक्रेता को सभी बीज के दुकानों में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह बीज अनुज्ञापन प्राधिकार से सत्यापित बिक्री पंजी, भण्डार पंजी एवं बिक्री किये जाने वाले बीजों के सभी प्रभेदों को अनुज्ञप्ति पर प्रविष्टि कराने के उपरांत ही बीज कि बिक्री करने के निर्देश दिये गये है. वहीं प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह को संधारित प्रपत्र डी में सत्यापित प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है. एसओ सदर ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 7 इसी1955 व बीज नियंत्रण आदेश 1983 के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई कि जाएगी. इससे संबंधित पत्र सभी बीएओ, कृषि समन्वयक को जारी किया गया है. वही कृषि कर्मियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में नियमानुसार बीज बिक्री पर ध्यान रखने का टास्क दिया है.
BREAKING NEWS
खराब गुणवत्ता के बीज बिक्री करने पर होगी कार्रवाई
खरीफ खेती में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, इसको लेकर जिले में कृषि विभाग ने गाइड लाइन जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement