21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्पैच सेंटर पर चुनाव कर्मी के मूवमेंट प्लान की समीक्षा

लोकसभा चुनाव के दौरान डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों के डिस्पैच के लिये मानक संचालन प्रक्रिया एवं मतदान दलों, सुरक्षा बलों के मूवमेंट प्लान से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन रविवार को किया गया.

मधुबनी . लोकसभा चुनाव के दौरान डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों के डिस्पैच के लिये मानक संचालन प्रक्रिया एवं मतदान दलों, सुरक्षा बलों के मूवमेंट प्लान से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने किया. बैठक के दौरान डिस्पैच के लिए डिस्पैच केंद्र पर संपादित किये जाने वाले गतिविधियों की सभी व्यवस्थाओं का अग्रिम रूप से चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार डिस्पैच केंद्र के लिए एक वरीय पदाधिकारी एवं उनके सहयोग हेतु सहायक प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करने, डिस्पैच कि तिथि को सुरक्षा बलों के योगदान एवं मतदान दल के साथ संबद्ध किये जाने को लेकर एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को नोडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में नामित करने का निदेश दिया गया. डिस्पैच केंद्र पर पेयजल, निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्रबंधन, डिस्पैच केंद्र पर हेल्पलाइन की व्यवस्था, ईवीएम वितरण केंद्र पर पर्याप्त संख्या में काउंटर की व्यवस्था आदि की तैयारी के लिये कहा गया. वहीं विधानसभा वार, मतदान केंद्र वार मतदान कर्मियों के योगदान एवं उपस्थिति अंकित करने के लिये नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्मिक टीम का गठन करने, कर्मियों के योगदान हेतु उद्घोषणा की व्यवस्था, कर्मियों को योगदान के साथ ही निर्धारित कार्य योजना के अनुसार मतदान दलों को सामग्री उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश डीएम ने दिया. मतदान केंद्र से संबंधित विशिष्ट सामग्रियों का थैला कर्मियों को उपलब्ध कराने से पूर्व इसमें पर्याप्त सतर्कता बरतने को कहा. ताकि मतदान पदाधिकारियों को उन्हीं के मतदान से संबंधित सामग्री मिले. डिस्पैच केंद्र पर मतदान दल कर्मियों को अंतिम रुप से प्रशिक्षण देने हेतु पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति करने, पोल डे मॉनिटरिंग के लिये मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराने आदि को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया. बड़े वाहनों का करें उपयोग मतदान दलों के परिवहन के लिए यथा संभव बड़ी वाहनों बस एवं मिनी बस का उपयोग किया जायेगा. सेक्टर दंडाधिकारी अपने अधीन मतदान केंद्रों से संबंधित मतदान दलों के डिस्पैच के मुख्य केंद्र बिन्दु रहेंगे तथा अपने पर्यवेक्षण में वे उनका डिस्पैच सुनिश्चित करायेंगे. प्रत्येक सेक्टर दंडाधिकारी के साथ न्यूनतम 1/2 सेक्शन सशस्र बल संबद्ध रहेगा. जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी पी.1 दिवस को डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे. जोनल दंडाधिकारी के क्षेत्र का निर्धारण सेक्टर को आधार मानते हुए किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सभी एसडीओ को मिशन 70 के तहत अपनी देख-रेख में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का निर्देश दिया. उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें