15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहुआ ढाब में पानी गिराने और एसटीपी नाला निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन

मुशहरी़ प्रखंड के रोहुआ के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुडको के नाला निर्माण के विरोध में रोहुआ में प्रदर्शन किया. नेतृत्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ शशि बाबू ने किया.

कुछ जनप्रतिनिधियों के विरोध में की नारेबाजी, पीएम व राष्ट्रपति को किया इमेल मुशहरी़ प्रखंड के रोहुआ के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुडको के नाला निर्माण के विरोध में रोहुआ में प्रदर्शन किया. नेतृत्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ शशि बाबू ने किया. ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण मुशहरी ब्लॉक होते हुए लीची अनुसंधान केंद्र के बगल से होते हुए मुशहरी फार्म में गिरना था. लेकिन बीते दिनों बोचहां विधायक के आवास पर मुशहरी के कुछ जनप्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ के चलते रोहुआ गांव के बीचोबीच नाला ले जाने और रोहुआ से पूरब हो रहे निर्माण को रोकने का दबाव बुडको के अभियंता पर लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि नाला का पानी रोहुआ ढाब के बजाय बूढ़ी गंडक में गिराया जाये, नहीं तो रोहुआ की खेतीबारी बर्बाद हो जायेगी और नाला को स्लैब से ढका जाये. एक जिला पार्षद और कुछ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि थोड़ी शिथिलता अब भारी पड़ रही है. जिस समय रोहुआ होकर मुशहरी फार्म में एसटीपी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई. अगर उसी समय यह जानकारी स्थानीय मुखिया ,सरपंच द्वारा विभाग से ली गई होती तो यह स्थिति उत्पन्न नही होती. मुखिया अभय कुमार ने बताया की इस मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करूंगा.इसकी जानकारी ई मेल से पीएम और राष्ट्रपति को दे दी गई है.विरोध प्रदर्शन में मुखिया के अलावा सरपंच राजेश शर्मा उर्फ चुन्नू,शंभू राय,आलोक कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, ब्रजेंद्र शर्मा, अनुज, अमित, के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे.मामले के तूल पकड़ने के आसार नजर आ रहे है.वही इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में गाली गलौज को लेकर दोनो पक्षों में आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें