CM Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात मुलाकात जंगले में हुई, जो कांच की दीवार से विभाजित एक कमरा है. अधिकारी ने कहा कि मान और केजरीवाल ने इंटरकॉम के जरिए एक-दूसरे से बातचीत की. बता दें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
कट्टर अपराधी जैसा किया जा रहा व्यवहार- मान
तिहाड़ जेल में आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोप लगाया कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है. गौरतलब है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ प्रशासन केजरीवाल को उनके परिवार और मान से व्यक्तिगत रूप से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है . इसपर जेल अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और अन्य आगंतुक सप्ताह में दो बार इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलते रहे हैं.
शुक्रवार को हुआ थी अधिकारियों की बैठक
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने बीते शुक्रवार को दिल्ली और पंजाब पुलिस के साथ बैठक की थी. बैठक में मुलाकात को लेकर सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा हुई थी. बैठक में पंजाब पुलिस के एडीजी एके पांडे ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. तीन घंटे तक हुई बैठक में मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल, उनकी सुरक्षा और जेल मैनुअल को लेकर चर्चा हुई थी.
भगवंत मान ने लिखा था जेल प्रशासन को पत्र
बता दें, इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिहाड़ जेल प्रशासन से पत्र लिखकर सीएम केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत मांगी थी. छह अप्रैल को उनके पत्र को स्वीकार करते हुए जेल प्रशासन ने मुलाकात की इजाजत भी दे दी. हालांकि बाद में सुरक्षा का हवाला देकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने मुलाकात खारिज कर दी. इसके बाद आज सीएम केजरीवाल से भगवंत मान तिहाड़ में मुलाकात कर सकते हैं. बता दें अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर दो में रखा गया है.
सुप्रीम कोर्ट में आज होनी है केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. गौरतलब है कि इससे पहले हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी की गिरफ्तारी को जायज ठहराया था. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की. रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी.
आज खत्म हो रही है केजरीवाल की रिमांड
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज यानी सोमवार (15 अप्रैल) को खत्म हो रही है. ऐसे में ईडी उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. बता दें, सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.