23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: सोने की कीमत ने फिर रुलाया, ईरान-इजराइल में टेंशन से गरम हो गया गोल्ड, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Today: ईरान-इजराइल के बीच बढ़ी टेंशन का भारतीय बाजार पर सीधा असर देखने को मिल रहा है. एक तरफ डॉलर की कीमत बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ, सेंसेक्स और निफ्टी पाताल में पहुंच गए हैं. जबकि, सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.

Gold-Silver Price Today: ईरान-इजराइल के बीच युद्ध की आशंका के बीच, अमेरिकी डॉलर की कीमत में रैली देखने को मिल रहा है. जबकि, कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा होने के कारण निवेशकों की भावनाओं पर असर देखने को मिला है. इस बीच सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह MCX खुलते के साथ सोना उछल पड़ा. सुबह 10 बजे पांच जून को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 118 रुपये चढ़कर 71,961 रुपये हो गयी. जबकि, पांच अगस्त को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 72,315 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

क्या है आपके शहर में भाव

सोने की कीमतों में तेजी के बीच, आज मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद में सोने की कीमतों के बराबर 72,540 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,690 रुपये, बेंगलुरु में 72,540 रुपये और और चेन्नई में 74,790 रुपये है. वहीं, मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 66,490 रुपये है. आज दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,640 रुपये, बेंगलुरु में 66,490 रुपये और चेन्नई में 68,560 रुपये है. जबकि, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 85,400 रुपये और चेन्नई में 88,900 रुपये है.

Also Read: गौतम अदाणी ने एलआईसी की करायी जबरदस्त कमाई, एक साल में मिला 59% का लाभ

क्या सोने में तेजी का कारण

जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच पूरी दुनिया के लिए सोना एक सुरक्षित निवेश है. मीडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच के युद्ध की स्थिति भी अब गंभीर हो चली है. अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों ने सस्ते ब्याज दरों की उम्मीद को निराशा में बदल दिया है. अमेरिकी बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली है. 0056 GMT के हिसाब से हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,350.59 डॉलर प्रति औंस पर था. शुक्रवार को सर्राफा 2,431.29 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. हाजिर चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 27.98 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 973.05 डॉलर और पैलेडियम 1 फीसदी गिरकर 1,038.99 डॉलर पर आ गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें