6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला वाहन जांच में कार से बरामद हुई 17 लाख की अवैध लॉटरी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतरजिला वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के निकट हिरणपुर पुलिस द्वारा लाखों रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की गयी

पाकुड़, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतरजिला वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के निकट हिरणपुर पुलिस द्वारा लाखों रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की गयी. मौके से कार सहित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार अंतरजिला वाहन जांच के दौरान थाना के एआईआई सुभोजित कुमार भी पुलिस के साथ वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान कोटालपोखर की ओर से आ रही कार (जेएच10बीएस 5745) को जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर कार की डिक्की से करीब 17 लाख रुपये की अवैध लॉटरी (एटीएम टिकट) बरामद की गयी. वहीं वाहन चालक हिरणपुर के सुंदरपुर निवासी सोनू स्वर्णकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अंतरजिला वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान कार की डिक्की की तलाशी लेने पर करीब 17 लाख रुपये की अवैध लॉटरी बरामद की गयी है. कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में आरोपित युवक से पूछताछ में कई बातें सामने आयी है. पुलिस इसपर अनुसंधान कर रही है. मालूम हो कि हिरणपुर बाजार सहित जिले भर में अवैध लॉटरी का धंधा चोरी-छिपे तेजी से फल-फूल रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन अवैध लॉटरी धंधेबाज लगातार लोगों को कमाई का झांसा देकर इस धंधे में शामिल कर रहे हैं. इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण यह धंधा लगातार अपने परवान पर रहता है. इनके खिलाफ कई बार कई थानों में कार्रवाई की गयी लेकिन मामला जस का तस बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें