12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atiq Ahmed Son: अतीक अहमद के दोनों बेटे अली और उमर की भी हिस्ट्रीशीट खुली

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed Son) और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्याकर दी गई थी. जबकि बड़े बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का साम्राज्य ध्वस्त हो गया है.

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed Son) के दो बेटों उमर और अली की भी खुल्दाबाद थाने में हिस्ट्रीशीट खुल गई है. उमर की हिस्ट्रीशीट को 57 बी और अली अहमद की हिस्ट्रीशीट को 48 बी नंबर दिया गया है. उमर पर तीन और अली पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. इसी थाने में अतीक और उसके भाई की हिस्ट्रीशीट खुली थी. इनका नंबर क्रमश: 39 और 93 बी था. गौरतलब है कि अतीक और अशरफ की हत्या का सोमवार को एक साल पूरा हो गया है. पुलिस हिरासत में 15 अप्रैल 2023 को दोनों की हत्या कर दी गई थी.

अली पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
गौरतलब है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed Son) के बड़े बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है. अभी उसके तीन बेटे और हैं. इनमें अली (Atiq Ahmed Son Ali) को ही अतीक के उत्तराधिकारी के रूप में जाना जाता था. अली पर खुल्दाबाद के अलावा करेली, धूमनगंज थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं. नैनी सेंट्रल जेल में बंद रहने के दौरान भी उस पर रंगदारी मांगने और धमकाने के केस दर्ज किए गए थे.

उमेश पाल हत्याकांड पड़ा भारी
उमेश पाल हत्याकांड (Prayagraj News) के बाद अतीक और अशरफ के साम्राज्य को यूपी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. उसे दो बेटे (Atiq Ahmed Son) जेल में बंद हैं. जबकि पत्नियां फरार है. पुलिस ने उन पर भी इनाम घोषित कर रखा है. अतीक और अशरफ के गैंग को आईएस-227 नाम से पुलिस रिकार्ड में दर्ज किया गया था. इस गैंग के लगभग 200 से ज्यादा बदमाश जेल में बंद हैं. 1800 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें