रांची़ रांची से बिहार ले जा रहे 16़ 5 लीटर महंगी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक सुभाष कुमार (हंसपुरा, औरंगाबाद) तथा मुकेश कुमार (अरवल) को खादगढ़ा टीओपी के एएसआइ भीम सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हेंं जेल भेजा जायेगा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, मादक द्रव्य व आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे गश्त कर रही थी. उसी क्रम में खादगढ़ा बस स्टैंड के मुख्य टर्मिनल के पास दो बैग लेकर दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. पुलिस को शक हुआ, तो उनके पीछे जाने लगी. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. उनके पास टू स्टार बस का हंसपुरा बिहार का टिकट मिला. उनके स्काई बैग की जांच करने पर दोनों के बैग में महंगी ब्रांड का विदेशी शराब मिला. उनलोगों ने शराब की कोई कागजात नहीं दिखाया. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि बिहार में शराब बंदी के कारण वे लोग झारखंड से शराब ले जाकर वहां महंगी कीमत पर बेचते है़ं
बिहार ले जा रहे 16़ 5 लीटर महंगी अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
रांची से बिहार ले जा रहे 16़ 5 लीटर महंगी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक सुभाष कुमार (हंसपुरा, औरंगाबाद) तथा मुकेश कुमार (अरवल) को खादगढ़ा टीओपी के एएसआइ भीम सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement