26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का संकल्प पत्र आदिवासी को ठगने की कोशिश है : कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि संकल्प पत्र संविधान बदलो पत्र है. भाजपा का यह संकल्प पत्र एक छलावे के समान है.

रांची. भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि संकल्प पत्र संविधान बदलो पत्र है. भाजपा का यह संकल्प पत्र एक छलावे के समान है. यह जनता के हितों के लिए संकल्प पत्र नहीं, बल्कि देश के संविधान को बदलने के लिए भाजपा द्वारा लिये गये संकल्प का दस्तावेज है.

श्री ठाकुर ने कहा है कि प्रपंच और प्रोपेगेंडा भाजपा की चुनावी रणनीति का एक हिस्सा है, जो वह पिछले 10 सालों से जनता के साथ करते आ रहे हैं. जनता इस बार उनके छलावे और बहकावे में नहीं आने वाली है. भगवान बिरसा मुंडा का नाम लेकर प्रधानमंत्री मोदी फिर से आदिवासी समुदाय को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि भगवान बिरसा मुंडा के पदचिह्नों पर चलने वाले आदिवासी समुदाय के सरना धर्म कोड की मांगों के बारे में अभी तक क्या कार्रवाई हुई है. झारखंड की महागठबंधन सरकार ने सरना धर्म कोड लागू करने का विधेयक भी पास करके केंद्र सरकार के पास भेज दिया है.

घोषणापत्र में जुमलेबाजी के सभी शब्द शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी समुदाय से आनेवाले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने वाले प्रधानमंत्री मोदी को आदिवासी समुदाय के हितों की बात करना शोभा नहीं देता है. देश की जनता के हितों के लिए भाजपा कितनी सजग है, यह इससे पता चलता है कि उनके इस पूरे घोषणा पत्र मे जुमलेबाजी के सभी शब्द शामिल हैं. महंगाई और बेरोजगारी का एक शब्द घोषणा पत्र में नहीं है. झूठ के ऐसे पुलिंदे पत्र को देश के युवा,किसान,महिला सहित समाज के सभी अन्य वर्ग पूरी गंभीरता से परखेंगे. श्री ठाकुर ने कहा कि बुलेट ट्रेन है नहीं और बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे. ऐसे ही झूठे जुमले से भाजपा ने सिर्फ 13 दिनों में देश के 135 करोड़ देशवासियों के विकास लिए अपना संकल्प पत्र तैयार किया है. भारत की जनता अपनी कसौटी पर आने वाले चुनाव में परखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें