25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री महावीर मंडल की रामनवमी शोभायात्रा और झांकी होगी भव्य

श्री महावीर मंडल रांची महानगर रामनवमी की शोभायात्रा को भव्यता के साथ निकालने की तैयारी में है.

रांची़

श्री महावीर मंडल रांची महानगर रामनवमी की शोभायात्रा को भव्यता के साथ निकालने की तैयारी में है. सोमवार रात 10 बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर (चर्च रोड) के पास ताशा और अखाड़ा प्रतियोगिता होगी. श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि प्रथम पुरस्कार में 21,000, द्वितीय पुरस्कार में 11000 और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5,100 रुपये दिये जायेंगे. अन्य झांकियों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. यह निर्णय रविवार को हुई बैठक में लिया गया. वहीं मंगलवार को रात नौ बजे झांकी प्रतियोगिता, सम्मान समारोह और भजन संध्या का आयोजन होगा. 17 अप्रैल को दोपहर दो बजे जीवंत झांकी निकाली जायेगी. 101 महावीरी झंडा के साथ विशाल शोभायात्रा मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर से निकलेगी. भजन गायक अनिल शर्मा भजन पेश करेंगे. वहीं, झांकी का प्रथम पुरस्कार 31,000, द्वितीय पुरस्कार 21,000 और तृतीय पुरस्कार 11,000 दिया जायेगा. झांकी में सरायकेला के प्रभात कुमार की टीम छऊ नृत्य पेश करेगी. लवली ग्रुप ताशा पेश करेगा. बैठक में महावीर मंडल के महासचिव मुनचुन राय, दिलीप सोनी, बादल सिंह, अमरिंदर पप्पू सिन्हा, शेखर शरण, रोहित पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें