20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: RCB फिसड्डी, लेकिन विराट कोहली हैं टॉप स्कोरर, जानें पर्पल कैप पर किसका कब्जा

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने 6 पारियों में 300 से अधिक रन बना दिए हैं. उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. उनकी टीम भले ही हार रही हो, विराट शानदार फॉर्म में हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज का पर्पल कैप दिया जाता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए यह सीजन अब तक बेहद खराब रहा है. टीम ने अपने छह में से केवल एक में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. इसके बावजूद पूर्व कप्तान और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म का आनंद उठा रहे हैं. विराट अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और 6 मैचों में एक शतक के साथ 300 के पार रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप इस समय विराट के ही पास है.

IPL 2024: विराट के पास है ऑरेंज कैप

विराट कोहली ने अब तक 6 मैच की 6 पारियों में 141.78 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 29 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का नाम है. रियान ने 6 मैच की 6 पारियों में 155.19 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 155.29 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए. हैं. चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 6 मैच में 167.31 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 6 मैच में 151.79 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं.

क्रम संख्याखिलाड़ी का नाममैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
1.विराट कोहली631979.75141.78
2.रियान पराग628471.00155.19
3.संजू सैमसन626466.00155.29
4.रोहित शर्मा626152.20167.31
5.शुभमन गिल625551.00151.79
6.शिवम दुबे524260.50163.51
7.साई सुदर्शन622637.67127.68
8.रुतुराज गायकवाड़622444.80130.23
9.निकोलस पूरन622374.33161.59
10.केएल राहुल620434.00138.78

IPL 2024 Points Table: सीएसके की जीत से पंजाब को हुआ फायदा, जानें कौन सी टीम है टॉप पर

IPL 2024 में रोहित खेल रहे हैं ताबड़तोड़ पारी, हर मैच में बल्ले से निकाल रहे हैं रन

कौन हैं IPL मैच में श्रद्धा कपूर जैसी दिखने वाली लड़की, एक्ट्रेस बोलीं-ये मैं ही तो हूं

IPL 2024: पर्पल कैप पर है चहल का कब्जा

पर्पल कैप की बात करें तो इस समय इस कैप पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का कब्जा है. युजवेंद्र ने 6 मैचों में 14.82 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंबदाज जसप्रीत बुमराह का नाम है. उन्होंने 6 मैचों में 14.60 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं. 10 विकेट मुस्तफिजुर रहमान के भी नाम हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. कगिसो रबाडा ने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं और वह चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर खलील अहमद हैं, जिनके नाम भी 9 विकेट हैं. इसके बाद दो और गेंदबाज अर्शदीप सिंह और गेराल्ड कॉर्टजी के नाम भी 9-9 विकेट हैं, और वे छठे और सातवें नंबर पर हैं.

क्रम संख्याखिलाड़ी का नाममैचविकेटऔसत
1.युजवेंद्र चहल61114.82
2.जसप्रीत बुमराह61014.60
3.मुस्तफिजुर रहमान51018.30
4.कगिसो रबाडा6921.22
5.खलील अहमद6923.44
6.अर्शदीप सिंह6922.78
7.गेराल्ड कोर्टजी6925.67
8.मथीशा पथीराना3811.00
9.सैम करन6819.00
10.मोहित शर्मा6827.00

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें