15 साल में मात्र 95 हजार नौकरियां देने वाला राजद युवाओं को बरगला रहा संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में युवाओं को दस लाख नौकरियां दे दी जायेंगी. केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की सरकार नौकरियों के साथ ही रोजगार सृजन की दिशा में भी काम कर रही है. सोमवार को मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री चौधरी ने राजद पर युवाओं को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल शासन में रही राजद सरकार ने मात्र 95 हजार लोगों को नौकरी दी. वहीं, बिहार में जब एनडीए की सरकार आयी तो 2020 तक 7.50 लाख नौजवानों को नौकरियां दी गयी. उन्होंने कहा कि जो राजद नेता आज नौकरी देने की बात कर रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने विभाग पर्यटन, नगर विकास, पथ निर्माण में कितनी नौकरियां दी. उनकी पॉलिसी धन उगाही की रही है. एक करोड़ नौकरी का ख्वाब दिखा कर राजद के लोग जमीन ऐंठने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ”” संकल्प पत्र ”” के जरिए भाजपा ने बिहार की करीब 8.50 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज और पांच लाख रुपये तक इलाज की गारंटी दी है. यह 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा करती है. भाजपा मंडल के साथ है, तो कमंडल के साथ भी है. भाजपा राम मंदिर निर्माण के लिए भी लगी तो आरक्षण की भी समर्थन है. देश मे जब मंडल कमीशन लागू हुआ तब भी सरकार को भाजपा का समर्थन प्राप्त था. वहीं, दूसरी ओर आरक्षण एक परिवार तक सीमित है. लालू प्रसाद की तीसरी बेटी भी टिकट का इंतजार कर रही है. मौके पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष पाठक, दानिश इकबाल, अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे.
विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में देंगे 10 लाख नौकरियां : सम्राट
विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में देंगे 10 लाख नौकरियां : सम्राट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement