16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुशिकान कप कराटे में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीते सर्वाधिक पदक

दूसरे स्थान पर बंगाल व तीसरे स्थान पर यूपी रहा

वरीय संवाददाता, धनबाद,

इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डो कयोकाई द्वारा आयोजित आठवीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप रविवार को दून पब्लिक स्कूल धनबाद में संपन्न हुई. इसमें सब जूनियर तथा कैडेट वर्ग की काता एवं कुमिते स्पर्धा में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक जीते. वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश की टीम रही. समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि लीना सिंह, अमित पांडेय तथा स्कूल के उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

सभी वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता:

पीयूष कुमार, यशवीर शंकर, विराट सिंह, अनीश अंसारी, अथर्व कुमार, कुमार वत्सल, सूर्यांश वर्मा, प्रियांशु दास, अली रजा, रोहन गुप्ता, दृष्ना राज, लावण्या, पारुल कुमारी, एस मुर्मू, नेहा कौर, शिवानी सिंह, अरण्य साहू, अदिति चौधरी, शौर्या मंडल, डीवी वर्मा, स्नेहा कुमारी, उदित विश्वकर्मा, शौर्या बनर्जी, रिद्धि प्रिय, मंगेश कुमार, अभिनव चौधरी, सुयश राज, अनिरुद्ध विश्वास, दृशाना घोष, शाहीदा परवीन, अक्षिता पंडित, समृद्धि रानी, तेजा पांडेय तथा आदित्य झा. आईरा सिद्दीका, अंजलि कुमारी सिंह, अनुष्का विश्वकर्मा, संस्कृति कुशवाहा, अदिति प्रिया, भाषा सिंह, सना इक़बाल, प्रगति प्रिया, निष्ठा पाठक, अंशिका पांजिआरा, सूर्यांश, जोहान राज टुडू, अंश चौधरी, थॉमस टुडू, शुभम बरनवाल, कुमार वात्सल्य तिवारी, अनिरुद्ध विश्वास तथा सूर्यांश साही.

रजत पदक विजेता के नाम :

नित्य पांडेय, तोशिका खत्री, कुमारी अन्नू, आराध्य शर्मा, प्रिया रानी, शिविका अग्रवाल, पारुल कुमारी, नंदनी कुमारी, मीमांशा सिंह, गौरव मरासिनी, ओमांश रंजन, विराट, मो. इब्राहिम, राज कपूर, दीप्तंगशु, आर्यवीर सिंह, शिवन्या अग्रवाल, विन्दिया वैभव, संस्कृति, आद्या चंद्रमुखी, शिवंशी, सान्वी नेगी, नंदिनी कुमारी, प्रिंस राज, शक्षम, युवराज कश्यप, सूरज साव, अलोक चौधरी, शिवांश, विनाया सिंह, युवराज सिंह, दिव्यांश साही, अनीश अंसारी, मंगेश कुमार, ध्रुव नारायण, उदित विश्वकर्मा, शाह फैजल तथा नित्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें