पांडवेश्वर.
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में यहां लावदोहा-फरीदपुर के गौरबाजार में पार्टी की चुनावी सभा आयोजित की गयी. सभा के मंच से प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र पर करारा हमला बोला. आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा के शासनकाल में इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदे के रूप में सबसे बड़ा घोटाला किया गया है. तृणमूल की चुनावी सभा के मंच पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पांडवेश्वर के विधायक व पश्चिम बर्दवान के पार्टी जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद कर्माध्यक्ष सुजीत मुखोपाध्याय, लावदोहा-फरीदपुर ब्लॉक के अध्यक्ष सत्तदीप घटक व अन्य नेता मौजूद थे. सभा के पहले उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. सभा के मंच से शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया कि इस बार के आम चुनाव में भाजपा 220 संसदीय सीटों से जायदा नहीं जीत पायेगी. चुनावी चंदे के रूप में भाजपा ने सबसे बड़ा घपला किया है. इस बार भाजपा की नैया डूबनेवाली है. चुनावी सभा के मंच से नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल से भेदभाव करने का आरोप लगाया. इस बार भाजपा को बंगाल की जनता सबक सिखायेगी.