रांची. जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और रांची जिला के सभी एकाउंट पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें अप्रैल 2024 से जून 2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित पेंशन मामले के निबटारे का आदेश दिया है. डीएसइ ने तीन दिनों के भीतर हाल ही में रिटायर्ड लोगों का पेंशन प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा है. आपको बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 12 फरवरी को पत्र लिखा था, इसमें सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित भुगतान ससमय नहीं होने के कारण न्यायालय में दर्ज हो रहे मुकदमों का जिक्र किया गया था. जारी आदेश में सेवानिवृत्ति तिथि के कम से कम तीन महीने पूर्व पेंशन कागजात कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि पेंशन शिविर-पेंशन अदालत का आयोजन कर ससमय पेंशन संबंधी मामलों का निपटारा किया जा सके.
सेवानिवृत्ति मामलों के निबटारे का डीएसइ ने दिया आदेश
जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और रांची जिला के सभी एकाउंट पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement