रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि की वेबसाइट अब नये कलेवर में होगी. इस वेबसाइट को देश के अन्य प्रतिष्ठित विवि की तरह बनाया गया है. इसकी लॉन्चिंग मंगलवार को किये जाने की संभावना है. वेबसाइट का पहला पेज भी बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है. इसे विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों सहित आम लोगों के लिए उपयोगी बनाया गया है. विवि प्रशासन द्वारा पुरानी वेबसाइट से डाटा ट्रांसफर करने की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. जून-जुलाई माह में नैक के दौरा के मद्देनजर वेबसाइट को उपयोगी बनाया गया है. रांची विवि : तीन विभागाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त रांची. रांची विवि अंतर्गत तीन स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इनमें स्नातकोत्तर मनोविज्ञान, गृह विज्ञान तथा हिंदी विभाग शामिल हैं. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में वरीयता के आधार पर डॉ सुजाता सिंह के नाम की अनुशंसा की गयी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से अध्यक्ष का प्रभार लेने में असमर्थता जतायी है. इसके बाद विवि प्रशासन ने वरीयता का ख्याल रखते हुए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इधर टीआरएल में डॉ हरि उरांव के सेवानिवृत्त होने पर उनकी जगह भी समन्वयक के रूप में नये व्यक्ति की नियुक्ति की जायेगी. मालूम हो कि विवि में रोटेशन के आधार पर दो वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है.
BREAKING NEWS
नये कलेवर में होगी रांची विवि की वेबसाइट
रांची विवि की वेबसाइट अब नये कलेवर में होगी. इस वेबसाइट को देश के अन्य प्रतिष्ठित विवि की तरह बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement