पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कसबा पंचायत के बसौनी गांव निवासी रीतो यादव के पुत्र सीआरपीएफ जवान रंजन कुमार को दिल्ली में शौर्य दिवस के अवसर पर द्वितीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के हाथों दिया गया. उनके बसौनी आगमन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. जवान के बसौनी आगमन पर कसबा पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर तथा चादर देकर सम्मानित किया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रंजन कुमार सन् 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए. प्रशिक्षण काल से ही इन्होंने बहादुरी एवं काबिलियत का लोहा मनवाया. सीआरपीएफ में अपने 14 साल की सेवा में उन्होंने ज्यादातर नक्सल व आतंकवाद से ग्रसित क्षेत्रों में अपनी सेवा दी. वर्ष 2016 में उनका स्थानांतरण 161वीं बटालियन में कर दिया गया. इसी वर्ष उन्होंने श्रीनगर में स्पेशल ऑपरेशन वैली कोर्ट में शामिल किया गया. उनकी टीम को घाटी से आतंकवादियों को सफाया करने की जिम्मेदारी दी गयी. वर्ष 2016 से 2020 तक इस टीम ने 50 सफल ऑपरेशन के दौरान 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा. 12 अक्तूबर 2020 को रात्रि करीब एक बजे ओल्ड बारामूला में उनकी टीम ने ऑपरेशन के दौरान हुए 12 घंटे के भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. इसके लिए सिपाही रंजन एवं उसकी टीम को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को शौर्य दिवस के अवसर पर द्वितीय पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है. रंजन फिलहाल 215वीं बटालियन में तैनात हैं.
पिता व ग्रामीणों ने कहा, हमें है गर्व
इधर, बेटे के इस सम्मान पर पिता ने खुशी जाहिर की है. मौके पर कस्बा पंचायत के जनप्रतिनिधि सह प्रखंड उपप्रमुख निलेश कुमार ने कहा कि रंजन ने जो करके दिखाया है, वो हम लोगों के लिए गर्व की बात है. वहीं उपसरपंच विनय मिश्र ने कहा कि इस मौके पर उन्हें माखनलाल चतुर्वेदी की पंक्ति की एक पंक्ति याद आ रही है कि मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक. वहीं कसबा पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने कहा कि उन्हें सम्मान मिलने से क्षेत्रवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हमारे युवाओं को इनसे संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहना सीखना चाहिए. मौके पर स्थानीय सुधीर झा, संजीव झा, घनश्याम मंडल, धर्मेंद्र कुमार, प्रणव झा, अरविंद मंडल सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने उनकी कामयाबी पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.