श्री रामनवमी पूजा को दिव्य और आकर्षक बनाने में श्री रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल पिछले 17 वर्षों से अहम भूमिका निभा रहा है. इसकी जानकारी श्री रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के अध्यक्ष उमेश कश्यप ने एक प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा की श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जेनरल का गठन वर्ष 2007 में किया गया था. हर वर्ष की तरह इस बार भी मंगलवार को यहां भव्य मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसमें पुरुषों के साथ-सात बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां भी भाग लेंगी. मंगलवारी जुलूस का आयोजन काली मंदिर से अपराह्न एक बजे किया जायेगा, जो शहर के मुख्य पथ होते हुए रामलला मंदिर तक जायेगा. उन्होंने इस जुलूस सह शोभायात्रा में सभी लोगों को शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर शहर के रंका मोड़ पर श्री रामनवमी पूजा महासमिति जेनरल मंच का निर्माण करेगा. वहां रामनवमी के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जुलूस, मानव झांकी, मूर्ति झांकी, रथ व भंडारा आयोजित करने वाले संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
उड़ते नजर आयेंगे पवन पुत्र : श्री कश्यप ने बताया कि शोभायात्रा में हनुमान जी 500 फीट ऊंचे उड़ते हुए नजर आयेंगे. वहीं महाराष्ट्र की 50 सदस्यीय पताका टीम भी भाग लेगी, जो शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगी. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि मंगलवारी जुलूस के समापन के बाद शहर के रंका मोड़ पर शाम सात बजे से महाआरती का आयोजन किया जायेगा. यह रात 10 बजे तक जारी रहेगा. महाआरती का उद्घाटन आनंद शंकर करेंगे.