14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा के लिए दिलाया गया संकल्प

ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा के लिए दिलाया गया संकल्प

नगरउंटारी प्रखंड के सलसलादी ग्राम के दामर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को ग्राम वन सुरक्षा व प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई. नबीजान अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा उत्तरी, इवी अब्राहम भी उपस्थित थे. श्री अब्राहम ने सभी सदस्यों को वनों की सुरक्षा व प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वनों की सुरक्षा आवश्यक है. इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि आपसी समन्वय बनाकर वनों की सुरक्षा करें.

जंगल में आग रोकें : श्री अब्राहम ने उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों को आग से जंगल को बचाने, महुआ चुनने के क्रम में महुआ के पेड़ के नीचे पत्तियों में आग नहीं लगाने, जलती हुई सिगरेट, बीड़ी व अन्य ज्वलनशील तीजें वनों में न फेंकने की अपील की. बैठक में सभी सदस्यों से वन प्रमंडल पदाधिकारी ने वनों के अतिक्रमण, व खनन रोकने तथा वनों को बचाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया.

उपस्थित लोग : बैठक में वनरक्षी अजित कुमार गुप्ता, ग्राम वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, जोखन कुमार पटेल, अलीम अंसारी, संदेश पासवान, रामानंद राम, भिखारी राम, दुखहरन पासवान, मुनेश्वर पासवान, ओमप्रकाश पासवान, सत्येन्द्र पासवान, विनय पासवान, रामवृक्ष राम, प्रसाद चौधरी, रविन्द्र पटेल, चमन चौधरी, कृष्णा पाल, छोटेलाल बैठा, ईश्वरी बैठा, धीरेंद्र बैठा, नारद पासवान, श्रवण पासवान, लक्ष्मण पासवान, जसमुद्दीन अंसारी, रंजीत पटेल व दीपक पासवान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें