नगरउंटारी प्रखंड के सलसलादी ग्राम के दामर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को ग्राम वन सुरक्षा व प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई. नबीजान अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा उत्तरी, इवी अब्राहम भी उपस्थित थे. श्री अब्राहम ने सभी सदस्यों को वनों की सुरक्षा व प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वनों की सुरक्षा आवश्यक है. इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि आपसी समन्वय बनाकर वनों की सुरक्षा करें.
जंगल में आग रोकें : श्री अब्राहम ने उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों को आग से जंगल को बचाने, महुआ चुनने के क्रम में महुआ के पेड़ के नीचे पत्तियों में आग नहीं लगाने, जलती हुई सिगरेट, बीड़ी व अन्य ज्वलनशील तीजें वनों में न फेंकने की अपील की. बैठक में सभी सदस्यों से वन प्रमंडल पदाधिकारी ने वनों के अतिक्रमण, व खनन रोकने तथा वनों को बचाने में सहयोग करने का संकल्प दिलाया.