लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को गढ़वा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पलामू लोकसभा संयोजक विपिन बिहारी सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने की. विपिन ने विधानसभा संचालन समिति का गठन करते हुए उसके सदस्यों को उनका कार्य व दायित्व बताया. साथ ही सभी मंडल अध्यक्षों को सभी मंदिरों में ट्रस्ट या पुजारी से अनुमति लेते हुए वहां भगवान राम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा से संबंधित बैनर लगाने को कहा. इसे मंगलवार तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य है, 400 पार. इसी के निमित अपना पूरा समर्पण देना है. उन्होंने कहा कि पिछली बार पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ने 4.74 लाख मतों के अंदर से चुनाव जीता था. इस बार यह अंतर बढ़ाना है. पूर्व विधायक सह गढ़वा विधानसभा प्रभारी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि सांसद प्रत्याशी बीडी राम अच्छे आदमी हैं, लेकिन वह केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना या श्रेय लेना नहीं जानते हैं. इसी वजह से केंद्र की योजनाओं का श्रेय भी झामुमो के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ले रहे हैं. पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य और उम्मीदवार दोनो कमल का फूल है. सभी कार्यकर्ताओं को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी एवं सबसे बड़े राजनेता के पक्ष में वोट कराना है. इसके पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन संतोष दूबे ने किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, सूरज कुमार गुप्ता, भगत सिंह साहू, लातेहार प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने भी विचार रखे. इस मौके पर अरविंद तूफानी, गिरिंद्र नाथ पांडेय, विनोद तिवारी, ओंकार तिवारी, हरेंद्र द्विवेदी, राजीव रंजन तिवारी, रविंद्र जायसवाल, उदय कुशवाहा, ब्रजेंद्र पाठक, रितेश चौबे, डॉ लालमोहन, बालाजी केसरी, संजय भगत, भूषण सिंह, उमेश कश्यप व मुरली श्याम तिवारी मौजूद थे.
भाजपा मंदिरों में भगवान राम के साथ नरेंद्र मोदी की तसवीर वाला बैनर लगायेगी
भाजपा मंदिरों में भगवान राम के साथ नरेंद्र मोदी की तसवीर वाला बैनर लगायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement